तहसील सभागार मे सी.सी.एल प्रमाण पत्र व साईकिल वितरण
तहसील सभागार मे सी.सी.एल प्रमाण पत्र व साईकिल वितरण
जग दर्पण संवाददाता
बदायूँ! सोमवार को तहसील परिसर दातागंज में विकास विभाग एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के तहसील परिसर में बने सभागार में आयोजित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सी.सी.एल प्रमाण पत्र एवं निशुल्क साइकिल वितरण किया गया।श्रम विभाग के अंतर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने सीसीएल प्रमाण पत्रों का वितरण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किया । एक सौ पांच स्वयं सहायता समूह को एक करोड़ पांच लाख रुपए की धनराशि के साथ 32 साइकिल को विधायक द्वारा वितरण करने का कार्य किया गया। सभी धर्मों की 20 बेटियों के लिए शादी अनुदान 55000 प्रति के हिसाब से उपलब्ध कराया गया। और मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत 10 लोगों को 20.000 रुपये प्रति के हिसाब से वितरण करने का कार्य किया। इस अवसर पर विधायक राजीव कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए स्वयं सहायता समूह के महिलाओं और सहकर्मियों से अपने कार्य के प्रति दृढ़ता पूर्वक सजक और इमानदारी से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। सरकार श्रमिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लाभप्रद योजनाओं के द्वारा उनका उत्थान करना चाहती है वे अपनी मेहनत से लगन से अपने जीवन मे एक नया आयाम स्थापित कर सकते है।
कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार पीडी डीआरडीए , उपजिलाधिकारी दातागंज रामशिरोमणि , दातागंज तहसीलदार सत्येंद्र कुमार मिश्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी बदायूं व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।