उसावां ब्लॉक में प्रथम दिवस प्रधान पद के 377 व 50 क्षेत्र पंचायत, 44 ग्राम पंचायत के पर्चे भरे गए,नामांकन अभी भी जारी
Share this post
Hits: 28
*उसावां ब्लॉक में प्रथम दिवस प्रधान पद के 377 व 50 क्षेत्र पंचायत, 44 ग्राम पंचायत के पर्चे भरे गए,नामांकन अभी भी जारी*
बदायूँ!जनपद के ब्लाक उसावा में 52 ग्राम प्रधान, 640 ग्राम पंचायत सदस्य, 68 क्षेत्र पंचायत का चुनाव होना है। आज बुधवार को नामांकन के पहले दिन 377 पर्चे ग्राम प्रधान पद के, 50 पर्चे क्षेत्र पंचायत व 44 पर्चे ग्राम पंचायत सदस्यों के जमा हुए हैं। इसकी जानकारी देते हुए आरओ संजीब कुमार प्रधान पद, आरओ राहुल पाल क्षेत्र पंचायत पद ने बताया कि अभी भी कई लोग पर्चा दाखिल करने के लिए लाइन में लगे हैं। अन्तिम सूची देर रात तक उपलब्ध हो पायेगी।