जरीफनगर पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने में चार गिरफ़्तार
Share this post
Hits: 7
जरीफनगर पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने में चार गिरफ़्तार
बदायूं(जरीफनगर)! बुधवार 07 अप्रैल को थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत 04 नफर *अभियुक्तगण 1. विनोद 2. अजीत पुत्र गण अमर सिंह निवासी गण ग्राम मुडसान थाना मुजरिया जनपद बदायूं 3. अजय पाल पुत्र रामौतार 4. प्रेम शंकर पुत्र रामौतार निवासीगण ग्राम भोयस थाना जरीफनगर बदायूं* को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।