समय से पूर्ण करले समस्त व्यवस्थाएं
Hits: 3
समय से पूर्ण करले समस्त व्यवस्थाएं
बदायूँ। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में लगाए गए पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में गुरुवार को आयोजित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम ने निर्देश दिए कि चुनाव को शांति पूर्वक पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं। पोलिंग बूथ के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार की गाड़ियों व भीड़ का आवागमन ना हो एवं इस दायरे में किसी भी प्रत्याशी की प्रचार प्रसार संबंधित पोस्टर बैनर आदि नहीं लगी होना चाहिए। प्राप्त सामग्री का प्लान अवश्य कर लें। किसी भी प्रकार की सामग्री कम होने के संबंध में संबंधित अधिकारी को एक दिन पहले बता दे, जिससे कि समय से सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। यह बहुत ही संवेदनशील चुनाव होता है। चुनाव में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा।